लेक मगैंटिक रेल हादसे के पीछे कारण रेल कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों की कमी थी : रिपोर्ट

लेक मगैंटिक, कैनेडा के यातायात सुरक्षा बोर्ड द्वारा 2013 में लेक मगैंटिक में घटे भयानक रेल हादसे की जांच खत्म होने के बाद अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी गई है। जिस में रेल बनाने वाली कंपनी द्वारा छोडी गई कमीयों पर विशेष ध्यान दिया गया है। पेश की गई इस रिपोर्ट में एजंसी द्वारा मुख्य रूप में मॉट्रियाल, अटलांटिक रेलवे एवं ट्रांसपोर्ट कैनेडा को शामिल किया गया है। टीएसबी मुखी वैंडी टाडरोस ने लेक मगैंटिक में किये एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान इस रिपोर्ट के बारे में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब हम यह जान चुके हैं कि यह घटना किन कारणों से घटी है। एमएमए में कम सुरक्षा नियमों का चलन, कमिर्यों को अधूरी ट्रेनिंग, टैंकर कारों का इस्तेमाल, जिनके कारण दुर्घटना के मौके और भी बढ़ जाते हैं, इन सब कारणों के कारण वो हादसा हुआ। इस पर ट्रांसपोर्ट कैनेडा द्वारा भी इन रेलवे कंपनियों की कार्यक्षमता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ताकि इन कंपनियों द्वारा बरती जा रही लाप्रवाही को रोका जा सके।
टाडरोस द्वारा इस बात पर अफसोस जाहिर किया गया कि इस रिपोर्ट से उस हादसे में अपनी जान गवा चुक लोगों को वापिस नहीं लाया जा सकता पर यह रिपोर्ट भविष्य में होने वाले हादसों को रोकने के लिए जरूर लाभकारी साबित हो सकती है।

You might also like

Comments are closed.