बीसी अधिकारियों द्वारा आग को काबू करने की पुरजोर कोशिशें जारी

वेंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया के जंगलों में लगी आग से जूझ रहे दमकल कमियों द्वारा इस आग से लगातार लड़ाई जारी है। बलकली-नेकाको के जिले से श्री बिल मिल्लर ने आग को काबू करने के लिए प्रयोग किये जा रहे तरीकों के बारे में बताया कि उन्होंने छोटे छोटे क्षेत्रों में लगातार आग को काबू किया जा रहा है। बहुत बड़ा क्षेत्र कई दिन पहले ही खाली करवा लिया गया था, पर बाकी बचे क्षेत्र को भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही खाली करवा लिया जाएगा।  आंच के कारण पैदा हुई तेज हवाओं से आग के फैलने का डर हर वक्त बना हुआ है। जिस कारण राह में आते सारे क्षेत्र को आवास मुक्त कराया जा रहा है ताकि जानी नुकसान होने से बचाया जा सके। पर्यवरण मंत्रालय द्वारा भी समय समय पर इस क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है और जरूरी कार्यवाई के लिए आदेश जारी किये जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कछ क्षेत्र बहुत ही तीखी ढलान वाले हैं, जहां दमकल कमियों द्वारा आग को काबू कर सकता बहुत कठिन हो रहा है। ऐसे जोखिम भरे माहौल में आग बुझाने में लगे दस्ते का सुरक्षा का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है।

You might also like

Comments are closed.