प्रवासियों के खिलाफ निकाले गए पोस्टर्स के कारण लोगों में रोष
टोरंटो, इन्हीं दिनीं ब्रैंप्टन शहर में इमिग्रेशन कैनेडा वॉच डॉट ऑर्ग द्वारा इमिग्रांट्स के खिलाफ एक नस्ली नफरत फैलाने वाला पोस्टर शहर में निकाला गया है, जिस में दो तस्वीरें छापी गई हैं। पहली तस्वीर नीली दस्तार वाले एक सिख इमिग्रांट व्यक्ति की है, जिस पर नो एंट्री का चिन्ह मार्क किया गया है। दूसरी तस्वीर में विभिन्न लोगों की भीड़ है। इमिग्रेशन गरुप द्वारा पोस्टर की शब्दों में कहा गया है कि पिछले 23 वर्षों से हर अढााई लाख से तीन लाख तीसरे संसार के लोग हर वर्ष कैनेडा में आ रहे हैं।
सरकार की इस नीति ने जहां कैनेडा को तबाह किया है वहीं अनेकों कैनेडियनों की जिन्दगी भी बर्बाद कर दी है। तीसरे संसार में से बड़ी संख्या में हो रही इमिग्रेशन से कैनेडियनों की तनख्वाहें कम हुई हैं। इसके साथ ही बेरोजगारी बढऩे से गरीबी में वृद्धि हुई है। नौकरियां लेने के लिए लोगों में प्रतिस्पद्धा बढ़ी है और वे घरों की खरीद करने में अक्षम हुए हैं, जिससे नसली खिचाव बढ़ रहा है। इमिग्रेशन से यहां रहते गोरे अपने ही देश में अल्पसंख्यक हो रहे हैं। इससे मिलता जुलता एक पोस्टर पहले भी ब्रैंप्टन में जारी हुआ था, जिस से लोगों में भारी रोष पैदा हुआ था।
Comments are closed.