हाइवे 410 का होगा सुधार, 3 से हो जाएंगी 5 लेन

hwy401-719_lg* 2018 तक यात्रियों को होगी दिक्कत

ब्रैंप्टन , मिसीसागा एवं ब्रैंप्टन के बीच चलते हाइवे 410 के सुधार के लिए निर्माण एवं मरम्मत का काम अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। हाइवे पर अब 3 लेन को बढ़ा कर 5 लेन कर दिया जाएगा। ताकि लोगों को ट्रैफिक की दिक्कत का सामना न करना पड़े। ओंटारियो के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि सडक़ी अमला इस हाइवे पर काम करने की तैयारी कर रहा है। इस हाइवे हाई ऑकीपेंसी लेन्स (एचओवी) लेन्स जोड़े जाने कि अलावा अन्य लेन्स बढ़ाई जा रही हैं। इस के साथ मिसीसागा में कोर्टनीपार्क एवं ब्रैंप्टन में कलार्क एवं यात्रियों के लिए पार्किंग लॉट भी बनाए जा रहे हैं।
इससे काम अगले माह शुरू हो रहा है जो वर्ष 2018 तक चलेगा। यह काम हाइवे के दोनों ओर चलेगा जो ब्रैंप्टन की जुइन स्ट्रीट से ले कर मिसीसागा में हाइवे 401 तक 12 किलोमीटर के टुकड़े पर चलेगा।
मंत्रालय के वक्ता ने बताया कि इस संबंध में नोटीफिकेशन इस माह के अखीर तक जारी हो जाएगी ताकि जनता को इस संबंध में पूरी जानकारी मुहैया कराई जा सके। वक्ता ने बताया कि योजनाकारों ने ट्रैफिक पर पडऩे वाले असर के मद्देनजर सारी नीति तैयार कर ली गई है।

 

 

 

 

You might also like

Comments are closed.