संयुक्त राष्ट्र ने दी इराक में नरसंहार की चेतावनी
बगदाद, संयुक्त राष्ट्र ने इराक में जिहादियों के कब्जे वाले एक कस्बे में नरसंहार की चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इराक के कस्बे के शिया तुर्क निवासियों पर लगातार नरसंहार का खतरा बरकरार है।
बीते जून से इस कस्बे पर जिहादी सुन्नी आतंकियों ने कब्जा कर रखा है। संयुक्त राष्ट्र ने संभावित नरसंहार रोकने के लिए जल्द कदम उठाने की अपील की है।
बगदाद के उत्तर में स्थित सलाहेद्दीन प्रांत का अमेरली कस्बा जून में आइएस आतंकियों की कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही पूरे देश से कटा हुआ है। इसे तब से सुन्नी आतंकियों ने अपने कब्जे में ले रखा है।
संयुक्त राष्ट्र के इराक दूत निकोले लादेनोव ने एक बयान में कहा कि अमेरली में रह रहे लोगों की हालत बहुत खराब है। यहां नागरिकों को संभावित नरसंहार से बचाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है।
Comments are closed.