इस्लामी आतंकवाद से निपटने के लिए कानून बनाएगा ब्रिटेन

theresa

लंदन, इराक में पिछले दिनों अमेरिकी पत्रकार की हत्या करने वाले संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के आतंकी का संबंध अपने देश से बताए जाने के बाद ब्रिटेन देश में इस्लामी आतंकवाद से निपटने के लिए कड़ा कानून बनाने की तैयारी में है। इसमें उन ब्रिटेन निवासियों की नागरिकता समाप्त करने का भी प्रावधान होगा, जो विदेश में लड़ रहे हैं।

ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में एक लेख में लिखा है, ‘सीरिया व इराक में लड़ने के लिए वहां की यात्रा पर जाने वाले लोगों की पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच करेंगी। जिन लोगों के पास दोहरी नागरिकता है, उनकी नागरिकता समाप्त करने का उन्हें देश से बाहर करने के अधिकार मेरे पास हैं।’

थेरेसा लेख में आगे लिखती हैं, ‘हाल के आव्रजन कानून के अनुसार मैं उन लोगों की नागरिकता समाप्त कर उन्हें देश से बाहर कर सकती हूं, जिन्हें जिन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिली है और विदेश में लड़ रहे हैं।’ नए प्रावधानों का मकसद कट्टरपंथी इस्लामी प्रचारकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। इनकी गतिविधियां अभी अपराध की श्रेणी में नहीं आतीं।

कनाडा में भर्ती अभियान चला रहा आइएस:

मांट्रियल। कनाडा के एक इमाम ने कहा है कि इस्लामी आतंकी संगठन आइएस कनाडा में सक्रिय है और यहां भर्ती अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन के एक सदस्य ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

इस्लामिक सुप्रीम काउंसिल ऑफ कनाडा के संस्थापक इमाम सैय्यद सोहरवर्दी ने कनाडाई व पश्चिमी अधिकारियों से जिहादी गतिविधियों के खिलाफ जंग तेज करने को कहा।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि यहां हमारी नाक के नीचे हमारे कॉलेजों, विश्वविद्यालयों व धार्मिक स्थलों में भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें इसे रोकने के लिए अभियान चलाने की अपील की।

You might also like

Comments are closed.