शांति बहाल के लिए भारत-पाक के बीच आज फिर होगी फ्लैग मीटिंग
जम्मू, भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने की कवायद के तौर पर शुक्रवार को दोनों देशों की सेना के कमांडरों के बीच पहली बार सेक्टर लेवल की फ्लैग मीटिंग होगी। आरएस पुरा सेक्टर में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे होने वाली इस फ्लैग मीटिंग में भारत की तरफ से बीएसएफ के डीआईजी और पाकिस्तान की तरफ से चिनाब रेंजर्स के कमांडर हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि गुरुवार की रात पाक सेना की ओर से सीमा पर कोई फायरिंग नहीं हुई। इससे पहले हुई फ्लैग मीटिंग के बारह घंटे बाद ही पाक की ओर से फायरिंग की गई थी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने पाक के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट भी दी है।
Comments are closed.