रंजीत उर्फ रकीबुल को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
रांची। झारखंड की एक अदालत ने शुक्रवार को रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल खान को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने बृहस्पतिवार को रंजीत और उसकी मां कौशल रानी को 10 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहीं, पुलिस इस मामले में निलंबित रजिस्ट्रार से भी पूछताछ करेगी। इस बीच, रांची के एसएसपी पूछताछ के लिए तारा शाहदेव के घर पहुंचे।
राष्ट्रीय स्तर की रायफल शूटिंग खिलाड़ी तारा शाहदेव पर शादी के बाद धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाला रंजीत और उसकी मां को मंगलवार रात झारखंड व दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने दक्षिणी दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था। वह यहां नाम बदलकर कुछ दिनों से रुका हुआ था।
रकीबुल उर्फ रंजीत के होटल में छिपने की जानकारी झारखंड पुलिस सूत्रों को लग गई चुकी थी, जिसे उसने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से इसे साझा किया। इसके बाद फोन सर्विलांस व इंटरसेप्शन के माध्यम से रकीबुल की लोकशन का पता लगाया और मंगलवार रात उसे दबोच लिया गया।
Comments are closed.