विवाद बढ़ने पर नजमा ने दी सफाई, कांग्रेस ने साधा निशाना

नई दिल्ली। अपने विवादित बयान से पलटते हुए भाजपा नेता व अल्संख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि उन्होंने हिंदी कहा, न कि हिंदू। गौरतलब है कि उन्होंने संघ के उस बयान का समर्थन करते हुए भारत में रहने वाले लोगों को हिंदू कहने को उचित ठहराया था।

हेपतुल्ला ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने हिंदी कहा था, न कि हिंदू। उधर, नजमा हेपतुल्ला के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि संविधान के मुताबिक हमारा देश भारत है और यहां रहने वाले सभी लोग भारतीय हैं, न कि हिंदू।

You might also like

Comments are closed.