मेरे बेटे को फंसाया गया : सदानंद गौड़ा
बेंगलूर। मॉडल से अभिनेत्री बनी कन्नड़ अभिनेत्री मैत्रेयी से दुष्कर्म के आरोपों में घिरे रेलमंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौड़ा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गौड़ा ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है और कहा है कि उनके बेटे को फंसाया गया है। वहीं, मैत्रेयी की शिकायत पर कार्तिक के खिलाफ बुधवार रात को दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को बुधवार को कोडागु जिले के कुशलनगर में बेटे कार्तिक की एक अन्य लड़की से सगाई के दौरान तब शर्मिदगी उठानी पड़ी थी जब मैत्रेयी ने टीवी चैनलों पर यह दावा करना शुरू कर दिया कि कार्तिक से उसकी शादी जून में ही हो चुकी है। गौड़ा ने गुरुवार को कोच्चि में कहा, ‘मैं इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहता। कानून अपना काम करेगा फिर चाहे वह मेरा बेटा हो या कोई और। इसमें मैं हस्तक्षेप नहीं करूंगा। मैं अपने दायित्व का निर्वाह करता रहूंगा।’ मैत्रेयी के कांग्रेस कार्यकर्ता होने की खबरों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि इसमें कानून अपना काम करेगा। राज्य के गृहमंत्री केजे जॉर्ज ने कहा, ‘मैत्रेयी ने शिकायत दर्ज कराई है। जांच अधिकारी को छानबीन की पूरी आजादी दी जाएगी और कानून के तहत कार्रवाई होगी। सरकार इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी।’ इस घटना के पीछे कांग्रेस के होने के आरोपों को भी उन्होंने सिरे से खारिज किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर यहां प्रदर्शन भी किया है। बेंगलूर के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने कहा कि पुलिस कार्तिक को तलब करेगी और दोषी पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
मैत्रेयी ने कार्तिक के साथ वाली फोटो के फर्जी होने की बात से इन्कार किया है। मैत्रेयी ने कहा कि यह फोटो उन्होंने नहीं बल्कि कार्तिक के दोस्तों ने ही खींची थी, जो कार्तिक ने उसे भेजा। अभिनेत्री ने कुबूल किया कि उसने ढाई या तीन साल पहले कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। उसने बताया कि वह इस साल मई में कार्तिक के संपर्क में आई और उसके [कार्तिक] चालक की उपस्थिति में जून में शादी कर ली। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि कार्तिक का परिवार मुझे स्वीकार कर ले।’ मैत्रेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय मांगने की भी बात कही। कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष मंजुला मनासा ने कहा कि मैत्रेयी की बहन ने आयोग से संपर्क साधा है। मैं मैत्रेयी और उसके परिवार से बात करूंगी। इस मामले में पुलिस से संपर्क किया जाएगा।
Comments are closed.