इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर बने ‘डॉन’ शाहरुख

28_08_2014-skhanनई दिल्ली। ‘डॉन’ शाहरुख खान को इंटरपोल के ‘टर्न बैक क्राइम’ [समय अपराध खत्म करने का] अभियान का एंबेसडर बनाया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय अभिनेता हैं। इस अभियान का उद्देश्य अपराध को रोकने के लिए जागरुकता लाना है।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ के रीमेक में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शाहरुख ने बुधवार देर रात ट्वीट किया, ‘इंटरपोल के टर्न बैक क्राइम अभियान का एंबेसडर होना सम्मान की बात है।’ कई पुरस्कारों से सम्मानित अभिनेता शाहरुख पहले भारतीय हैं, जिन्हें इंटरपोल के वैश्विक अभियान के लिए चुना गया है। फ्रांस केलियोन में इंटरपोल मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि शाहरुख अभियान के तहत समाज में जागरुकता फैलाने वाले संदेशों में अपनी आवाज देंगे। शाहरुख इस अभियान में जैकी चान जैसे कलाकार के साथ जुड़ेंगे, जो पहले से इसके एंबेसडर हैं।

बयान में शाहरुख ने कहा, ‘यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि मैं इटरपोल के टर्न बैक क्राइम अभियान का एंबेसडर हूं। महात्मा गांधी ने एक बार कहा था कि मैं पृथ्वी पर किसी से नहीं डरता हूं। मुझे सिर्फ भगवान का डर है। मैं किसी किस्म का अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं सत्य से असत्य पर विजय पाऊंगा। हमें इस पर विश्वास करना चाहिए। हम सब मिलकर उन कुछ लोगों से लड़ सकते हैं जो अपराध करते हैं।’ इस अभियान के तहत नशे की तस्करी, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, अपहरण, बच्चों के खिलाफ अपराध, खेलों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.