मलकेयर के इजराईज पक्षीय रवैये से दुखी होकर एन.डी.पी. एम.पी. ने छोड़ी पार्टी
ओटवा : एन.डी.पी. के लीडर थामस मलकेयर के इजराईल पक्षीय रवैये से दुखी हो कर एन.डी.पी. एम.पी. साना हासैनिया ने एन.डी.पी. पार्टी से इस्तीफा से दिया है तथा आजाद एम.पी. के रूप में बैठने का ऐलान किया है।
मांट्रियल क्षेत्र से एम.पी. साना ने कहा कि उसको गाजा पट्टी के मसले पर मलकेयर द्वारा लिया गया स्टैंड मंजूर नहीं है। इसी कारण वह एन.डी.पी. पार्टी छोड़ रही है। एन.डी.पी. के सूत्रों का कहना है कि उसने पहले कभी भी मलकेयर के इजराईल पक्षीय रवैये के बारे पार्टी प्लेटफार्क पर आवाज नहीं उठाई थी तथा वह दोबारा चुनाव ना लडऩे का ऐलान करने के बारे बहाना भी ढूंढ रही थीं।
ज्ञात रहे कि मलकेयर ने एक तरफ हमलों के लिए इजराईल को सही ठहराया था, जबकि दूसरी तरफ कैनेडा सरकार को हमलों के कारण उजाड़े जा रहे फिलीस्तीनियों की मदद करने के लिए कहा था।
Comments are closed.