मांट्रियल की एक महिला को देश से निकाले जाने के आदेश को रोकने की अपील
मांट्रियल : मांट्रियल में रह रही एक मैक्सिकन महिला को अगले सप्ताह देश छोड़ कर अपने देश लौटने का आदेश
मिला है। शीऐला (27) दो बच्चियों की मां है, जिनकी उम्र पांच व आठ साल है। इस औरत द्वारा यह अपील की गई
है कि उसको वापस भेजने के आदेशों के साथ उसकी बच्चियों की जान को खतरा खड़ा हो गया है। रविवार के दिन
शीऐला के लिए इमिगे्रंट राईटस ग्रुप द्वारा एक प्रैस कान्फ्रैंस रखी गई, जिसमें शामिल हुई शीऐला ने अपील
स्थिति के बारे में बयान करते हुए कैनेडा में अस्थाई तौर पर रहने की आज्ञा की मांग की, ताकि इस दौरान अपने
मसलों को सुलझा सके। शीऐला ने बताया कि वह 2005 में अपने साथी दोस्त से तंग आ कर मैक्सिको से मांट्रियल
आई थी। शीऐला की वकील एंजेला पोटविन ने बताया कि मैक्सिको में उसके साथ एक एक गैंग रेप के बाद कैनेडा
पहुंचने पर उसके एक बेटी हुई। यहां मांट्रियल में उसकी दोस्ती एक व्यक्ति से हुई, जिसके साथ विवाह करवाने के
बाद उसके घर एक और बेटी हुई। उसके पति ने उसके लिए स्थाई रिहायश के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसको
2008 में फैडरल व राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। इसी दौरान शीऐला के पति द्वारा उसके साथ मारपीट
करने का मामला सामने आया, जिस कारण उसकी अपील को रोक दिया गया तथा उसकी रिहायश को स्थाई बनाने के
लिए दी गई अपील को रद्द कर दिया गया। कुछ समय पहले शीऐला को 30 अगस्त तक कैनेडा छोडऩे का नोटिस
मिला था। फिलहाल यदि उसे उसके देश वापस भेज दिया जाता है तो कैनेडा में जन्मी उसकी बच्चियों को उसके साथ
नहीं भेजा जाएगा। अपनी बच्चियों की कस्टडी का केस वह अपने पति के साथ लड़ रही है। अभी केस की अंतिम
सुनवाई होनी बाकी है। इसलिए उसने सरकार से मांग की है कि उसको इस केसल की सुनवाई तक कैनेडा में रहने की
आज्ञा दे दी जाए ता कि वह अपनी बच्यिों की प्राप्ति के लिए लड़ सके।
Comments are closed.