बी.सी. अध्यापकों की हड़ताल अभी भी जारी
अध्यापकों में धीरे-धीरे बढ़ रही निराशा
ब्रिटिश कोलम्बिया, बी.सी. स्थित हड़ताल पर बैठे अध्यापकों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि 2 सितम्बर को शुरू होने वाले अगले सत्र से पहले इस मामले को हल कर लिया जाएगा। बुरनाबी स्थित एक अध्यापक रोबर्ट सिडली ने बताया कि वह अध्यापन के पिछले 15 वर्षों में कभी भी इतने निराश नहीं हुए हैं। उन्होंने जल्द ही अपने बैंक से बातचीत करनी पड़ेगी, क्योंकि उनकी वित्तीय हालत बहुत ही नाजुक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं 48 वर्ष का हूं तथा मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अभी भी एक बच्चा हूं। यदि यह हड़ताल सितम्बर माह के अंत तक चलती है तो मुझे 10,000 डॉलर का और खर्चा झेलना पड़ेगा।
अल्फा सकैंडरी स्कूल की काऊंसिलर लोरेन ने बताया कि यह समय उनके लिए तथा उनके सहयोगियों के लिए बहुत ही मुश्किलों भरा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास छोटे बच्चे हैं, उनके लिए यह स्थिति और भी मुश्किल हो गई है। इसी कारण बहुत सारे स्कूल अध्यापक मायूस हो गए हैं। एक अध्यापक के लिए मानस्कि संतुलन की बहुत जरूरत होती है, क्योंकि उसने इन संस्कारों तथा इनके मूल्यों को ही आगे बढ़ाना होता है, पर बुरी बात यह है कि यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा।
Comments are closed.