नृत्य कला मंदिर के विद्यार्थियों ने उपलिब्यों की 13वीं वर्षगांठ मनाई

ओंटारियो : नृत् कला मंदिर के विद्यार्थियों ने अपनी उपलिब्यों की 13वीं जयंती बहूत ही धूमधाम के साथ मनाई। उपलिब्यों का यह समागम दो दिन का था जो कि 16 और 17 अगस्त को दो दिन तक चलता रहा। वाघन शहर के सिटी प्ले हाऊस थियेटर में यह प्रोग्राम किया गया। इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर की गई पेशकारियों को चार हिस्सों में बाँटां गया। इन पेशकारियों में 175 विद्यार्थियों ने नृत्य और चांस के जलवे दिखाए। चारों शो के दौरान दर्शक पेशकारियों में मंत्र-मुग्ध हुए बिना न रह सके। जिन विषयों पर केंद्रित यह नृत्य किया गया है, उन पर गौरी पुत्र गणेशा, गौतम बुध, कृष्ण जन्म, नाटराजा आफ चिदंबरम, पांडवों का अज्ञातवास, श्रीनाथ जी, सूर्या देव और तनदेव मुख्य हैं। विद्याथियों ने कुछ सभ्याचारक नृत्य भी पेश किेए और कुछ पेशािकरयों बालीवुड के साथ जुड़ीं हुईं थीं। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंची शख्सीयतों रमेश चौताई, स्वीतावेन पाटिल, डा. शिवानी शर्मा और सुषमिता शर्मा भी प्रोग्राम की प्रशंसा किए बिना न रह सकीं।
समर्ण रहे कि 2006 से लगातार विद्याथियों की उपलिब्यों के समक्ष यह समागम प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस वर्ष की खास बात यह रही कि चार पेशकारियों को देखने के लिए समुदाय के 1400 से अधिक सदस्य पहुंचे।
गौरतलब है कि नृत्य कला मंदिर एक डांस अकाडमी है जिसको वर्ष 2002 में कनन भट्ट ने स्थापित किया था। नृत्य कला मंदिर नस्ली सभ्याचार को संभाल कर रखने का कार्य कर रहै तथा उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाया है जो अपने सभ्याचार से जुड़े रहें। इस समागम की झलकियां अकाडमी की वेबसाईट पर देखीं जा सकतीं हैं।

You might also like

Comments are closed.