मिसीसागा के दम्पत्ति को 5 वर्षों में दो बार निकले लॉटरी में घर
सिटी आफ टोरंटो के साथ काम करने वाली, दो बच्चों की मां 36 डाअन क्रोलीकॉसकी एवं उसके पति जैरी को पिछले पांच वर्षों में प्रिंसिस मार्गे्रट लॉटरी में एक बार नही बलकि दो बार घर निकले हैं जो उन्होंने बाद में 26 लाख डॉलर में बेच दिया ।
प्रिंसिस मार्र्गे्रट कैंसर फाउंडेशन की उप प्रधान क्रिस्टीन लैस्की का कहना है कि हमारी लॉटरी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी एक व्यक्ति को दो बाद घरों की लॉटरी निकली हो।
36 वर्षिय डाअन टोरंटो शहर के यातायात संसाधनों के विभाग में काम करती है और 38 वर्षिय जैरी का अपना कारोबार है। दोनों मिसीसागा में अपने दो बच्चों 9 एवं 12 के अलावा एक कुत्ते के साथ रहते हैं। अब तक डाअन जितनी बार भी लाग वेगास में जुआ खेल कर आई है हर बार हारी है। डाअन ने बताया कि वो कभी नहीं जीती। उसकी किस्मत कभी नहीं चमकी सिवाए इन दो लॉटरीस के।
Comments are closed.