भड़काऊ भाषण देने पर चुनाव आयोग ने योगी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ को अल्पसंख्यकों के बारे में भड़काऊ भाषण के सिलसिले में नोटिस जारी किया है।

गौतम बुद्ध नगर के जिला चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा नेता को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया। रिपोर्ट में नोएडा में सात सितंबर को चुनावी बैठक में योगी आदित्य नाथ के भाषण का जिक्र है।

नोटिस में कहा गया है कि उनके बयानों से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है, जिसके मुताबिक किसी धर्म और समुदाय को लेकर शत्रुता को बढ़ावा देने और नफरत फैलाने की इजाजत नहीं है।

चुनाव आयोग के नोटिस में योगी आदित्यनाथ को प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया है। उनसे पूछा गया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए? जवाब देने के लिए उन्हें बुधवार तक का समय दिया गया है।

लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की सभा पर रोक

गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी एवं भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की लखनऊ में होने वाली सभा पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि योगी की आज उत्तर प्रदेश में कई चुनावी सभाएं हैं। उनमें से एक आज शाम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली है। जिस स्थान पर सभा होनी हैं वही निकट समाजवादी पार्टी की भी चुनावी सभा प्रस्तावित है। समझा जाता है कि टकराव को टालने के लिए सभा पर रोक लगाई गई है। यह सभा अब कहां होगी यह अभी तक तय नहीं है। पहले योगी की सभा लखनऊ के मुंशी पुलिया में होने वाली थी। प्रशासन की रोक के बाद नए सभास्थल के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं हो सकी।

You might also like

Comments are closed.