PREVIOUSNEXT दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले आप नेता
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान आप नेताओं ने उपराज्यपाल से चार सितंबर को राष्ट्रपति को भेजी गई चिट्ठी में संशोधन करने की मांग की। इस पत्र में उपराज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी [भाजपा] को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की अनुमति मांगी थी। बैठक में आप ने उपराज्यपाल से दिल्ली विधानसभा भंग करने का भी अनुरोध किया।
स्टिंग ऑपरेशन की सीडी सौंपी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को स्टिंग ऑपरेशन की सीडी भी सौंपी, जिसमें एक भाजपा नेता को आप विधायक को खरीदने की पेशकश करते हुए दिखाया गया है। उपराज्यपाल से मिलने वाले आप नेताओं के दल में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, कुमार विश्वास शामिल थे। उन्होंने उपराज्यपाल से दिल्ली विधानसभा भंग करने की भी मांग की।
जरूरत हुई तो राष्ट्रपति को भेजेंगे सीडी
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष सिसौदिया ने कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीद है कि उपराज्यपाल जंग अपनी सिफारिशों की समीक्षा करेंगे। सिसौदिया ने कहा कि हमने अपने स्टिंग ऑपरेशन की सीडी सुपुर्द कर दी है। इसमें दिखता है कि भाजपा 4 करोड़ रुपये में हमारे विधायक को खरीदने की कोशिश कर रही है। सिसौदिया ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो वे राष्ट्रपति को सीडी सौंपेंगे। हमने उपराज्यपाल से वीडियो देखने का अनुरोध किया है। हमने उनसे राष्ट्रपति मुखर्जी को 4 सितंबर को भेजे पत्र की समीक्षा करने को भी कहा है। इसमें उन्होंने सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने की अनुमति मांगी है।
भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप
आप नेता ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा पर खरीद-फरोख्त में संलिप्त होने का आरोप लगाया। सिसौदिया ने कहा कि खरीद-फरोख्त के जरिए अगर भाजपा सरकार बना भी लेती है तो दिल्ली की समस्याएं नहीं सुलझेंगी। इस तरह की सरकार दिल्ली की जनता पर एक बोझ होगी और इस तरह सरकार बनाना उनके साथ छल होगा। सिसौदिया ने बाद में ट्वीट किया कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाएगी।
Comments are closed.