टूजी केस : बचाव पक्ष की गवाही पूरी, 10 नवंबर से अंतिम बहस

नई दिल्ली। विशेष अदालत 10 नवंबर से टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में अंतिम बहस सुनना शुरू करेगी। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी और तीन फर्म समेत 15 अन्य के खिलाफ सुनवाई चल रही है।

टूजी घोटाला मामले की विशेष रूप से सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने इस मामले में बचाव पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने की कार्यवाही पूरी करने के बाद मामले की सुनवाई की तारीख 10 नवंबर निर्धारित कर दी। न्यायाधीश ने कहा कि मामले को 10 नवंबर को रखें क्योंकि इससे पहले सीबीआई बनाम रविकांत रुइया एवं अन्य तथा पीएमएलए मामला बचाव पक्ष की गवाही और आरोपों पर जिरह के लिए सूचीबद्घ है।

आज गवाही की अर्जी पर सुनवाईहालांकि अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के उपनिदेशक राजेश्वर सिंह सहित कुछ लोगों को अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर बुलाने की अनुमति के लिए सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख तय की है।

You might also like

Comments are closed.