अब बदल गई है पर्यावरण मंत्रालय की छवि: जावड़ेकर
हैदराबाद। मोदी सरकार के सौ दिनों के कामकाज पर बोलते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने देश और विदेश में विश्वास बहाली के साथ ही तुरंत निर्णय लेने की क्षमता को विकसित किया गया है।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की छवि भी बदल गई है। जावड़ेकर ने कहा कि इससे घरेलू निवेशकों, विदेशी निवेशकों और भारत के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। क्योंकि मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है।
जावड़ेकर ने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में लाइसेंस और कोटा राज की वापसी की बात के बावजूद वन एवं पर्यावरण संबंधी परियोजनाओं की मंजूरी देने की समय-सीमा को कम किया जा रहा है। साथ ही इसकी प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बनाया जा रहा है।
Comments are closed.