रकीबुल के विदेशी संपर्को की जांच करेगा ईडी

रांची , राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव पर धर्मातरण के लिए दबाव बनाने के आरोपी रकीबुल हसन खान के विदेशी संपर्को की जांच के लिए पुलिस प्रवर्तन निदेशालय की मदद लेगी। रांची पुलिस अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइडी) के जरिये ईडी के अधिकारियों से संपर्क साधेगी।

सीआइडी की पूछताछ में बुधवार को रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन खान ने स्वीकार किया था कि उसका सीरिया व अबुधाबी के कुछ लोगों से संपर्क है, जिनसे बातचीत होती है। यह दोस्ती सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिये हुई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस फिलहाल यह पता लगाना चाहती है कि रकीबुल के संबंध सिर्फ बातचीत तक सीमित थे या कोई गैर कानूनी कारोबार भी होता था। पुलिस को रकीबुल के अपार्टमेंट से मिले दस्तावेजों से पता चला है कि रांची के अलावा उसका दिल्ली, कोलकाता व मुंबई के बैंकों में खाता है। इससे पहले तारा शाहदेव ने भी खुलासा किया था कि विदेशों से मिलने वाली रकम रकीबुल दिल्ली, कोलकाता व मुंबई ले जाता था।

आज चार जजों से होगी पूछताछ

तारा-रकीबुल प्रकरण की जांच में शुक्रवार को चार जजों से पूछताछ होगी। इसके लिए हाई कोर्ट से पुलिस को स्वीकृति मिल गई है। इन जजों में हाई कोर्ट के निलंबित विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद, देवघर के जिला जज पंकज श्रीवास्तव, सीजेएम वीणा मिश्रा व हजारीबाग के जिला जज नागेश्वर प्रसाद शामिल हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नोटिस जारी कर चारों जजों को शुक्रवार को रांची बुलाया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

You might also like

Comments are closed.