महागठबंधन के साझीदार भी होंगे मांझी सरकार में शामिल
पटना। बिहार में महागठबंधन की आगे की रणनीति तय करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बैठक कर चर्चा की। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। इसके अलावा राजद और कांग्रेस के साथ न्यूनतम कार्यक्रम पर भी बात की गई।
गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद महागठबंधन के दल मांझी सरकार में भी शामिल होने जा रहे हैं। राजद सुप्रीमो के मुंबई से ठीक होकर आने के बाद इस विषय पर बातचीत के बाद मुहर लग जाएगी। राजद के भाई वीरेंद्र पहले ही यह कह चुके हैं कि राजद जदयू सरकार में शामिल होगी। उधर, कांग्रेस अभी आलाकमान के निर्देश का इंतजार कर रही है। महागठबंधन के दल उपचुनाव के बाद आने वाले विधानसभा में ही एक रहने की बात कह चुके हैं।
Comments are closed.