हरियाणा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे युवराज
नई दिल्ली , हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा जनसंपर्क के जरिये मतदाताओं को साधने के साथ ही गैर राजनीतिक स्टार प्रचारकों का भी सहारा लेगी। चुनाव प्रचार में क्रिकेटर युवराज सिंह बड़ा चेहरा होंगे। शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और युवराज के बीच लगभग आधे घंटे तक हुई मुलाकात में इस पर मुहर लगी।
हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है। दोनों राज्य पार्टी के लिए इसलिए भी अहम हैं क्योंकि दोनों जगह कभी भी भाजपा का मुख्यमंत्री नहीं रहा। यूं तो विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का पूरा दांव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी छवि पर ही केंद्रित होगा। सभी मुद्दे विकास पर ही केंद्रित होंगे। लेकिन, ऐसे चेहरों का भी इस्तेमाल होगा जो खासकर युवाओं के बीच चर्चित हैं। युवराज का चयन इसी लिहाज से किया गया है।
बताते हैं कि युवराज व शाह इससे पहले मुंबई में किसी कार्यक्रम के दौरान मिले थे और उसी वक्त युवराज ने संकेत दे दिया था कि जरूरत हुई तो वह भाजपा के साथ खड़े होंगे। हालांकि तत्काल उनके पार्टी में शामिल होने की संभावना नहीं है लेकिन वह सक्रियता से चुनाव में भाजपा के लिए वोट जरूर मांगेंगे। माना जा रहा है कि युवराज भविष्य में पार्टी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। क्रिकेटर से सांसद बने नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव में प्रचार से दूर रहे थे। संभवत: युवराज उस कमी को दूर करेंगे।
Comments are closed.