आइएस को पूरी तरह खत्म करने के लिए ओबामा तैयार
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सांसदों से कहा है कि उनके पास इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी देने का अधिकार है। राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले ओबामा ने सांसदों के एक समूह से मुलाकात की। गुरुवार रात को अपने संबोधन में वह आइएस से खतरे का मुकाबला करने को लेकर अमेरिकी रणनीति की घोषणा करेंगे। ह्वाइट हाउस में ओबामा ने अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर जॉन बॉएहनर, डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी और अन्य सांसदों से मुलाकात की।
अमेरिका की ओर से कहा गया है कि आइएस आतंकियों से इराक के लिए अस्तित्व का खतरा है। ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि देश को एक रखने में नई इराकी सरकार की विफलता से पूरे इराक के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा। इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आइएस से लड़ने में मदद के लिए ब्रिटिश सरकार 16 लाख पौंड की भारी मशीनगन और गोला बारूद इराकी सरकार के पास भेजेगी। वहीं फ्रांस ने भी आइएस से लड़ने के लिए सेना भेजने की संभावना से इन्कार नहीं किया है। देश के रक्षा मंत्री जीन-वीस ली डिअन ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद पर अंकुश लगाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत आइएस से लड़ने के लिए फ्रांस की सेना को इराक भेजा जा सकता है। इटली की रक्षा मंत्री रॉबर्टा पिनोट्टी ने यूरोपीय यूनियन से सभी साधनों से आइएस के खतरे से लड़ने का अनुरोध किया है। दूसरी ओर इराक में आइएस आतंकियों के खिलाफ अमेरिका के हवाई हमले जारी हैं।
बोको हराम ने नाइजीरिया में कई स्थानों पर किया कब्जा
बोको हराम के आतंकियों ने हाल के सप्ताहों में नाइजीरिया के सुदूर उत्तर पूर्व में बहुत से स्थानों पर नियंत्रण कर लिया है। ऐसा लगता है कि वह इस्लामिक स्टेट से प्रेरित होकर ‘मुस्लिम क्षेत्र’ पर नियंत्रण करना चाहता है।
ट्विटर कर्मियों की हत्या की धमकी
इस्लामिक स्टेट (आइएस) के ट्वीट में माइक्र ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से बदला लेने का अनुरोध किया गया है। इसमें ट्विटर के कर्मियों की हत्या करने की धमकी दी गई है। वोकेटिव वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आइएस के ट्वीट में ट्विटर कर्मियों पर हमले के लिए ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है।
Comments are closed.