लुफ्तहंसा ने रद की 110 यूरोपियन और डोमेस्टिक फ्लाइट्स
बर्लिन। जर्मनी की लुफ्तहंसा एयरलाइंस ने पायलटों की आंशिक हड़ताल को देखते हुए 110 यूरोपियन और डोमेस्टिक फ्लाइट्स को रद कर दिया। इसकी वजह से करीब 13500 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइंस ने कहा है कि इस दौरान इंटरकांटिनेंटल फ्लाइट्स की उड़ानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन इनके परिचालन में कुछ विलंब जरूर हो सकता है।
हड़ताल से हो रही परेशानी से बचने के लिए एयरलाइंस ने यात्रियों को फ्री कैंसिलेशन या फिर दूसरी फ्लाइट्स का विकल्प भी दे रखा है। इसके अलावा वीजा रेस्ट्रिक्शन वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर ही उनके रुकने और अन्य को एक दिन के लिए होटल में रुकने की व्यवस्था भी एयरलाइंस ने की है।
गौरतलब है कि लुफ्तहंसा एयरलाइंस के पायलटों ने जल्द रिटायर किए जाने के खिलाफ आंशिक हड़ताल का एलान किया है। पायलटों की मांग है कि वे 55 साल की उम्र में अपने वर्तमान 60 फीसद वेतन के साथ रिटायर होना चाहते हैं, जबकि एयरलाइंस ने पहले से ही पायलटों के रिटायरमेंट की उम्र को 59 वर्ष तय कर रखा।
एयलाइंस के मुताबिक पायलटों की हड़ताल को खत्म करने के लिए वह अगले सप्ताह तक एक नया प्रपोजल लेकर आएगी। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि यह हड़ताल जल्द खत्म हो जाएगी।
Comments are closed.