कैनेडा द्वारा बढिय़ा कारगुजारी करने वाले अध्यापकों को पुरस्कार दिए जाने चाहिए : रिपोर्ट
टोरांटो : फ्रेजर इंस्टीच्यूट द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आए हैं कि यदि कैनेडा वासी शिक्षा में विश्व स्तर पर बने रहना चाहते हैं तो अध्यापकों को मिलने वाले बोनस तथा वेतन में वृद्धि उनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थियों की कारगुजारी पर आधारित होने चाहिए। यह रिपोर्ट बेशक कुछ विरोधों का सामना कर रही है पर बहुत से लोगों की भी यह सलाह है कि यदि अन्य क्षेत्रों में भी कारगुजारी व काम के परिणामों के आधार पर बोनस मिलते हैं तो अध्यापकों को भी उनके विद्यार्थियों की कारगुजारी के आधार पर बोनस व वेतन में वृद्धि होनी चाहिए।
इस रिपोर्ट की लेखक विकी एलगर ने बताया कि वैनकुवर जहां अन्य राज्यों की तुलना में विद्याथर््िायों की बढिय़ा सर्वपक्षीय पेशकारी देखने को मिलती है। मात्र यह एक राज्य के आधार पर ही आस नहीं रखी जा सकती तथा शिक्षा का स्तर देशव्यापी ढंग से ऊपर उठना चाहिए।
Comments are closed.