विभिन्न यूनियनों द्वारा बी.सी. प्रीमियर के अध्यापकों की मांगें मान कर हड़ताल खत्म करने का दबाव

वैनकुवर : लगभग 10 संगठनों द्वारा बी.सी. के अध्यापकों द्वारा की गई हड़ताल का समर्थन किया जा रहा है तथा बी.सी. प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क पर भी यूनियन के प्रस्ताव को मान कर इस विवाद को हल करने का दबाव डाला जा रहा है। बी.सी. लेबर फैडरेशन द्वारा प्रीमियर को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया है कि यदि राज्य सरकार द्वारा समझौते के रास्ते को नकार दिया जाता है तो बंद पड़े स्कूलों व रुकी हुई पढ़ाई के लिए राज्य सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी। इस पत्र पर विभिन्न यूनियनों के कुल 13 व्यक्तियों के हस्ताक्षर हुए हैं। इन यूनियनों के मैंबरों की संख्या लगभग 3,50,000 है। उनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है कि सरकार द्वारा कांट्रैक्ट सैटलमैंटस को इस समझौते के रास्ते में आने वाली रूकावट के रूप में बताना बंद करना होगा। शिक्षा मंत्री पीर्थ फासबैंडर द्वारा एक बार फिर दोहराया गया है कि अध्यापक यूनियन को सही प्रकार के समझौते से बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। जिससे राज्य व अन्य पब्लिक सैक्टर के कर्मचारियों के बराबर इस मामले का हल ढूंढा जा सके।

You might also like

Comments are closed.