बी.सी. राज्य सरकार द्वारा माऊंट पोली खदान को हैजेलटीन क्रीक में फैंकने पर पाबंदी
ब्रिटिश कोलम्बिया : बी.सी. वातावरण मंत्रालय द्वारा विलियम लेक के नोर्थ-ईस्ट में स्थित माऊंट पोली खदान को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह खदान से निकलने वाले कूड़े-कर्कट को हैजेलटीन क्रैक में फैंकना बंद करे। स्थानीय निवासियों द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि पोली लेक में गारा पम्प करके हैजाइटीन क्रीक तथा कुएजनेल लेक में डाला जा रहा है। यह सूचना मिलने से एक दिन के बाद ही राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खदान के तल में से 17 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी व लगभग 7 मिलियन क्यूबिक गार निकाला जाता है। वातावरण मंत्रालय ने कहा कि 4 सितम्बर के निरीक्षण दौरान उन्होंने यह देखा कि टेलिंग पौंड का प्रदूषित पानी भी हैजेलटीन क्रीक में छोड़ा जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि निर्देश जारी होने के बाद खदान द्वारा क्रीक में गार नहीं डाली गई है तथा उन्होंने कंपनी को ऐसा करने से मना भी किया है।
Comments are closed.