कैलगरी व वैस्टरन एलबर्टा में सितम्बर माह में बर्फबारी

कैलगरी : कैलगरी में इस वर्ष की पहली बर्फबारी होनी शुरू हो गई है। सोमवार को हो रही बूंदाबांदी धीरे-धीरे बर्फ का रूप धारण कर गई तथा सफेद रंग की एक चादर हर तरफ बिछ गई। सोमवार शाम को एन्वायरमैंट कैनेडा वाले क्षेत्र में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। सार्दन एलबर्टा में प्रवेश होने वाली शीत लहर के पीछे और भी ठंडी हवाएं शहर में आ रही हैं, जिनसे तापमात में एकदम भारी गिरावट आ गई है तथा क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई है। नैशनल वैदर ऐजंसी द्वारा अपनी वैबसाईट पर बताया गया है कि मौसम की पहली बर्फबारी शहर में पहुंच चुकी है। शहर में औसतन पांच सैंटीमीटर बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है। बहरहाल कुछ उच्च क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के भी आसार बन रहे हैं। अगले एक-दो दिन तक इस स्थिति के बने रहने की उम्मीद है। भारी बर्फबारी से वृक्षों की टहनियां टूटने के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई में रूकावट आने का खतरा भी खड़ा हो गया है। गिली बर्फ पडऩे हाईवे पर विजीबिल्टी कम हो गई है। एन्वायरमैंट कैनेडा द्वारा इन क्षेत्रों के लिए बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, उनकी सूची इस प्रकार है :
कनानासमिस तथा कैनमौर
क्रैसनैस्ट पासए पिंचर क्रीक व वाटरटन
एयरद्रीए कौक्रेनए ओल्डम व सुंदर
औकौटौकसए हाई रिवस तथा कलेअरसहोम
कैलगरी शहर

You might also like

Comments are closed.