कैलगिरी में हुई भारी बर्फबारी, एमरजैंसी शैलटर खोले
- समय से डेढ़ महीना पहले पड़ी बर्फ
कैलगिरी , समय से पहले ही कैलगिरी में बर्फ के दो बड़े तूफान आ चुके हैं। इसके साथ लोगों को हाथ-पैरों की पड़ गई है तथा शहर को आपातकालीन एमरजैंसी शैलटर खोलने पड़े हैं। तूफान के बाद मदद के लिए 311 व 1300 फोन कॉलस आ चुकी हैं।
शहर के एमरजैंसी विभाग के डायरैक्टर कैन जेलक ने लोगों को अपील की है कि वह तब तक 911 नंबर ना घुमाएं जब तक आम जनता के लिए कोई खतरा नहीं है। जेलक ने यह भी कहा कि बिजली विभाग की अपनी समस्या से अवगत हो। यदि कहीं बिजली गुल है तो फोन करने की जरूरत नहीं है।
अधिकारियों ने ड्राईवरों से धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाने व इंटरसैक्शन पर पहुंचने की अपील की है। जेलक ने बताया कि कैलगिरी ऐसे हालातों से पहले ही निपटता रहता है, पर इस बार हालत इस लिए विभिन्न हैं, क्योंकि बर्फ कम से कम डेढ़ महीने पहले पड़ गई है।
कैलगिरी के शिक्षा विभाग ने बताया कि कुछ स्कूलों में बिजली ना होने की रिपोर्टें आ रही है, पर फिर भी स्कूल खुले रखे गए हैं। जिन स्कूलों में बिजली नहीं है वह स्कूल सूर्य की रोशनी वाल स्थानों पर जा रहे हैं। किसानों को भी इस आगामी बर्फ पडऩे की चिंता अपनी कटाई के कारण सता रही है। एक किसान ने बताया कि बड़ी समस्या कटने के लिए तैयार फसल को धरती से उठाना है। उन्होंने बताया कि फसल पर बड़े असर से इनकार नहीं किया जा सकता।
Comments are closed.