देश में एक समान हो शिक्षा प्रणाली: आडवाणी

गाजियाबाद, पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि देश का भविष्य शिक्षित बच्चों के हाथों में होता है। यदि देश में शिक्षा का स्तर उच्च रहे और शिक्षा प्रणाली एक समान हो तो गरीब बच्चों को भी समान शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। जिससे एक शिक्षित देश का निर्माण संभव है।

सोमवार को राजपुर गांव में अपने पीएसओ अशोक चौधरी की मां ज्ञानवती की तेरहवीं में आए लालकृष्ण आडवाणी ने पत्रकारों से राजनैतिक विषय पर बात करने से इन्कार कर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता ने पीएसओ अशोक चौधरी की पत्‍‌नी, पुत्री, पुत्र के अलावा अशोक के बडे़ भाई से भी दिवंगत माता की मौत के बारे में जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी।

You might also like

Comments are closed.