आतंकी संगठन आइएस को हराएगा अमेरिका: जान केरी
वाशिंगटन। इराक और सीरिया में पैठ बना चुके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आइएस] के खिलाफ अमेरिका द्वारा बनाई गई नीति का खुलासा करते हुए विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि इस आतंकी संगठन को अमेरिका हराने में कामयाब होगा।
अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित करते हुए जॉन केरी ने कहा कि आतंकी संगठन आइएस अवश्य हार जाएगा और कुछ समय बाद इस कहानी का अंत होगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन को खत्म करने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं और यह सबकी जिम्मेदारी है कि इराक और सीरिया से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को कैसे खत्म किया जाए। अभी तक 50 से अधिक देश इस लडाई में हमारे साथ आने की हामी भर चुके हैं और कई देशों के साथ वार्ता जारी है। इस संबंध में हमने कई देशों की यात्रा की है। जहां पर लोगों ने हमसे सीधे तौर पर कहा कि हम किस तरह से सहायता कर सकते हैं।
एक प्रश्न के जवाब में जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका आतंकी संगठन आइएस को खत्म करने का काम को अकेले नहीं कर सकता और ना ही वह अकेले इस काम को करने जा रहा। गौरतलब है कि अमेरिका ने अपने अभियान का दायरा बढ़ाते हुए बगदाद के समीप आइएस के आतंकियों पर बमबारी भी की है।
Comments are closed.