अफगानिस्तान में सरकार को लेकर समझौता, नतीजे आज

abdullahghani20

काबुल। अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के तीन महीने बाद आखिरकार सरकार बनाने को लेकर दोनों प्रमुख उम्मीदवारों ने समझौता कर लिया है। सत्ता में साझेदारी को लेकर हुए दोनों के बीच हुए इस समझौते के बाद रविवार को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति पद के दावेदार अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के प्रवक्ता मुताबिक वे अपने प्रतिद्वंद्वी अशरफ गनी को राष्ट्रपति बनाए जाने पर राजी हो गए हैं। बदले में अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नामित करेंगे, जिसके पास प्रधानमंत्री के बराबर अधिकार होंगे। हालांकि, अभी इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि रविवार को नतीजों के एलान के साथ ही सत्ता समझौते की घोषणा की जाए या नहीं।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद मतों की गिनती को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों प्रमुख उम्मीदवार अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह व अशरफ गनी एक दूसरे पर धांधली के आरोप लगाते रहे हैं। अप्रैल में पहले दौर की मतगणना में अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह आगे थे, पर उन्हें बहुमत नहीं मिला था। अशरफ गनी व अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह जून में दूसरे दौर के बाद शुरुआती नतीजों में अशरफ गनी आगे निकल गए। संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में मतों की दोबारा गिनती से पहले अब्दुल्लाह ने अपने पर्यवेक्षक हटा लिए थे। दोनों उम्मीदवार संयुक्त सरकार के गठन पर राजी हो गए थे पर इसे लेकर समझौता अब हुआ है।

You might also like

Comments are closed.