शी की भारत यात्रा ने कुछ संदेहों को दूर किया है: चीन

xijinping

बीजिंग। चीन ने कहा है कि राष्ट्रपति शी चिनपिंग की भारत यात्रा ने दोनों देश के बीच संबंध से कुछ संदेहों को दूर किया है। दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता से भारत-चीन के संबंधों को नया आयाम मिला है। बातचीत में दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि सीमा विवाद जैसे महत्वपूर्ण मसलों को समन्वय के साथ हल किया जाए।

इस बारे में चीनी विदेश विभाग की प्रवक्ता हुआ चुनयेंग ने सोमवार को प्रेस बिफ्रिंग में कहा कि हम कह सकते हैं की शी की यात्रा से दोनों देशों के बीच जो संदेह थे उनमें से कुछ को दूर किया जा सका है। साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिली है।

हुआ ने यह बातें उस प्रश्न के जवाब में कही जब उनसे भारत के लद्दाख के चुमार इलाके में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर जारी गतिरोध के बारे में पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की गतिविधियों से शी की हाल की यात्रा से जो माहौल बना है उसपर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा?

इस पर हुआ ने कहा कि इन बातों का शी की यात्रा से बने माहौल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश सीमा विवाद को सामंजस्य के साथ हल करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए दोनों देशों के बीच आम सहमति भी है।

हुआ ने कहा कि भारत और चीन में इस बात की क्षमता है कि दोनों देश सीमा पर शांति बनाए रखेंगे यह दोनों देश के बीच संबंधों और क्षेत्र की शांति के लिए भी जरूरी है।

You might also like

Comments are closed.