न्यूजीलैंड के चुनावों में नेशनल पार्टी की लगातार तीसरी जीत
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की’ की नेशनल पार्टी ने आम चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। जॉन की ने इस जीत को ‘सबसे ज्यादा सुखद परिणाम’ बताया।
नेशनल पार्टी ने चुनाव में 121 में 61 पर जीत हासिल की है, 2011 में पार्टी के पास 59 सीटें ही थीं। यही नहीं, इन चुनावों में पार्टी का वोट प्रतिशत भी 2011 के 47.31 से बढ़कर 48.06 हो गया है।
मोदी ने दी बधाई
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार चुनाव जीतने पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री को बधाई दी है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, जॉन की और नेशनल पार्टी को आम चुनाव में जीत पर बधाई।
कैफै में बारी का इंतजार
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने रविवार को पत्नी ब्रोनाग के साथ एक कैफे में दूसरे लोगों की तरह टेबल मिलने का इंतजार किया। यह कैफै ऑकलैंड के पार्नेल में उनके घर के करीब है। चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के बाद की दंपति चहलकदमी करने निकले और कैफै पहुंचे।
Comments are closed.