अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो का भूमि पूजन व शिलान्यास

akhileshyadav

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश सरकार के एक अहम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो का शिलान्यास तथा भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज हो गया। 32 वाहिनी पीएसी के ग्राउंड में होने वाले इस भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आजम खां, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन के साथ लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन के आला अधिकारी भी मौजूद थे। भूमि पूजन के लिए नैमिषारण्य से छह पुरोहितों को आमंत्रित किया गया था।

लखनऊ में मेट्रो के पहले चरण के नार्थ-साउथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट की लागत करीब दो हजार करोड़ रुपये आएगी। पहले चरण का काम 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना फेज-1 ए (नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर) के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक पहले चरण का काम होगा। आठ किमी के इस रूट पर आठ स्टेशन बनने हैं। अभी तक अपने समय से चल रही मेट्रो को आगे भी समय से चलाने का प्रयास प्रदेश सरकार करेगी। करीब 27 माह में मेट्रो को चलाने की जिम्मेदारी मेट्रो मैन इ श्रीधरन के कंधे पर है। उनको यूपी सरकार उन्हें मेट्रो का कर्ताधर्ता बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। अभी तक श्रीधरन के हिसाब से चल रही मेट्रो समय से चल रही है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रधान सलाहकार इ. श्रीधरन की रफ्तार अगर यही बनी रही तो दिसंबर 2016 से पहले ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलती हुई दिखेगी। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मेट्रो के एमडी कुमार केशव कहते हैं कि मेट्रो की गति में कोई बाधा नहीं है। यह बरकरार रहे और जनता का सहयोग मिलता रहे तो काम समय से पूरा होगा। अधिकारियों के मुताबिक अभी आठ किमी. के सफर में छोटी मोटी बाधाएं आएंगी। लोग सहयोग करेंगे तो लखनऊ भी मेट्रो वाला शहर होगा। और इसका दूसरा फेज भी जल्द शुरू हो सकेगा।

मेट्रो के सफर पर अगर गौर करे तो बसपा सरकार में 2008 में मेट्रो की रूपरेखा तैयार की गई थी। 2009 में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का डीपीआर बनाया। डीपीआर की रकम तीन करोड़ पाने के लिए डीएमआरसी को कई बार एलडीए से पत्रचार करना पड़ा। शुरुआती चरण में मेट्रो के मार्ग में कई बाधाएं आई। फिलहाल कछुआ गति से चल रहे मेट्रो के कार्य को आखिर सपा सरकार में और गति मिली और आज एक और रफ्तार मेट्रो ने पकड़ ली।

अखिलेश सरकार के बजट भाषण में मेट्रो चलाने की सीएम अखिलेश यादव ने की घोषणा। पहला फेस अमौसी से मुंशी पुलिया तक 23 किमी. बनाने की योजन। मेट्रो फेज 1ए नार्थ साउथ कारिडोर ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक आठ किमी. रूट तय। 18 अगस्त 2014 को मेट्रो के एमडी कुमार केशव बने। 12 सितंबर को मेट्रो बनाने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो पर लगी मुहर।13 सितंबर को मेट्रो के दो निदेशक महेंद्र व दलजीत सिंह का चयन।v

You might also like

Comments are closed.