हजार कमियों के बाद भी नीयत है साफ: केजरीवाल
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि सभी कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के लिए पार्टी के साथ जुड़कर काम करें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह भगत सिंह की तरह भारत मां की सेवा के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक हजार कमियों के बाद भी हमारी नीयत साफ है। केजरीवाल पार्टी के ईस्ट पटेल नगर स्थित मुख्यालय में शनिवार को युवा शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति के गठन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया।
केजरीवाल ने कहा कि पार्टी से कई लोग जुड़ रहे हैं, बहुत लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिल रही है। लेकिन जिसको कोई पद या टिकट नहीं मिले तो नाराज होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरी पार्टी देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बिना किसी फायदे और लालच के देश के हित में अपने प्राण न्यौछावर किए। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को देश हित में कंधे से कंधा मिलकार काम करना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों की भी युवा शाखाएं हैं, लेकिन वह केवल हुड़दंग मचाने का काम करती हैं। जो भी पार्टी की युवा शाखा से जुड़ेगा उसे पांच वचन लेने होंगे। युवा न तो दहेज लेंगे और न ही दहेज देंगे। महिला अपराध को रोकने के लिए तैयार रहना, शादी में होने वाले खर्च को कम करना, नशा न करना व जात-पात की राजनीति खत्म करके प्यार-मोहब्बत की राजनीति करने का वचन लेना होगा।
इस मौके पर पार्टी सांसद भगवंत मान ने एक कविता पढ़कर सुनाई। जिसमें कालाधन लाने को लेकर प्रधानमंत्री और योगगुरु रामदेव पर सवाल उठाए गए थे। केजरीवाल ने अपील की युवा शाखा के कार्यकर्ता 2 अक्टूबर की सुबह हर वार्ड में देशभक्ति गाने गाते हुए प्रभात फेरी निकालें।
Comments are closed.