अमेरिका पर जवाबी हमला कर सकता है आइएस: एफबीआइ

fbichief

वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट (आइएस) अमेरिका पर जवाबी हमला कर सकता है। एफबीआइ के प्रमुख जेम्स कोमे ने कहा,’इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वे अमेरिका या उसके सहयोगियों की कार्रवाई के जवाब में कुछ करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि वे यहां हमला करने का रास्ता तलाशने की कोशिश में होंगे।’ अमेरिका और उसके अरब सहयोगियों ने मंगलवार से आइएस को लक्ष्य करते हुए हवाई हमले शुरू किए हैं। इस क्रम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पूर्वी सीरिया में आतंकियों के प्रमुख तेल ठिकानों पर हमला किया गया।

अमेरिका का मानना है कि तेल की कालाबाजारी से आतंकियों को रोजाना 20 लाख डॉलर की आमदनी होती है। एफबीआइ के निदेशक जेम्स कोमे का दावा है कि एजेंसी ने दो अमेरिकी पत्रकारों और एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने वाले आइएस के नकाबपोश हत्यारे की पहचान कर ली है। हालांकि उन्होंने हत्यारे के नाम या उसकी राष्ट्रीयता के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

You might also like

Comments are closed.