प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचें वाशिंगटन डीसी, जोरदार स्वागत
वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार रात्रि करीब दो बजकर 30 मिनट पर वाशिंगटन डीसी पहुंचे। एन्ड्रयूज एयरफोर्स बेस पर एयर इंडिया का विशेष विमान पीएम मोदी को लेकर उतरा। स्टेट के डिप्टी सेक्रेटरी बिल बर्न्स ने पीएम का स्वागत किया। मोदी-ओबामा के बीच होने वाली बातचीत पर पूरे दुनिया की नजरे टिकी हुई हैं।
एयरफोर्स बेस पर अपने चहेते प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। हाथों में बैनर, मोदी के पोस्टर लिए लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। मोदी विमान से उतरने के बाद कार में बैठने से पहले लोगों से मिलने चले गए। वहां उन्होंने लोगों से खासकर बच्चों से हाथ मिलाया।
इसके बाद उनका काफिला ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस के लिए रवाना हुआ। ब्लेयर हाउस के रास्ते में सड़क के दोनों ओर मोदी प्रशंसक कतारों में खड़े थे। सभी एक पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकरार थे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में निजी रात्रि भोज का आयोजन किया है। मोदी के उपवास को ख्याल में रखते हुए यहां तैयारियां की गई हैं।
Comments are closed.