हैमिलटन में डी.68 वॉयरस से संक्रमित 96 मामले सामने आए

हैमिलटन : हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आए वॉयरस के कारण लगभग 100 बच्चे हैमिलटन में बीमार हो गए। एंट्रोवॉयरस डी68 तथा ई.वी.-डी68 नामक इस वॉयरस से सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। जिससे जुकाम, खांसी, बुखार तथा शरीर में दर्द की शिकायत होती है। यह लक्षण बच्चों में और भी ज्यादा असर दिखाते हैं। बच्चों में सांस से संबंधित परेशानियां भी सामने आई हैं। बुधवार को हैमिलटन रीनजल लैबोरेटरी मैडीसिन प्रोग्राम में जारी की गई रिपोर्टों में यह पुष्टि की गई है कि 28 अगस्त से ले कर अब तक ई.वी.-डी68 के 96 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 14 केस पिछले सप्ताह ही सामने आए थे। पर एच.आर.एल.एम.पी. में वीरोलॉजी विभाग के मुखी डा. मरेक सैमीऐजा ने यह जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों में इस वॉयरस से संक्रमित मामलों की संख्या में कमी आई है।

You might also like

Comments are closed.