आर्ट व कलचर पर हुई डिबेट में शामिल हुए मेयर पद के उम्मीदवार

टोरांटो : दोपहर बाद टोरांटो में भविष्य में आर्ट व कल्चर विषय पर हुई डिबेट पिछली डिबेटों से तुलनात्मक रूप में बहुत सफल रही। सोमवार को टी.आई.एफ.एफ. बैल लाईटबाक्स में आयोजित की गई डिबेट में अगले उम्मीदवार जॉन टौरी, ओलीविया चाओ तथा डग फोर्ड के साथ-साथ ऐरी गोलडकाईंड तथा मोर्गन बासकिन शामिल हुए। यह डिबेट कैनेडा के सबसे बड़े शहर में आर्ट तथा कल्चर के विकास प्रति उन उम्मीदवारों से विचार जानने के लिए रखी गई थी। फोर्ड ने कहा कि यदि वह मेयर चुन लिए जाते हैं तो वह सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र के लोलापालूजा की तरह टोरांटो में ही विश्व स्तर पर संगीत फैस्टीवल का आयोजन करेंगे। बेशक बासकिन द्वारा यह दलील दी गई कि टोरांटो में पहले ही एक बड़ा संगीत फैस्टीवल मौजूद है तथा और अच्छा होगा यदि इन फैस्टीवलों को ही अधिक प्रफुल्लित करने की कोशिश की जाए।
जॉन टौरी का जोर टोरांटो में आर्ट तथा कल्चर कम्यूनिटी को विश्व स्तर पर प्रफुल्लित करने के लिए लगातार फंडिंग किए जाने पर था। ओलीविया चाओ ने यह बताया कि कैसे आर्ट तथा कल्चर उनकें द्वारा शुरू किए जाने वाली ऐजंसी ‘ग्लोबल टोरांटोÓ के लिए कूंजी का काम करेगा। इस दौरान सभी उम्मीदवारों ने फंडिंग को लेकर पहले से किए गए वायदों पर कायम रहने की बात दोहराई।

 

You might also like

Comments are closed.