इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लडऩे के लिए फाईटर व सर्वीलीऐंस जहाज भेजने के मुद्दे पर कैबिनेट में विचार
ओटावा : फैडरल कैबिनेट द्वारा ईराक के इस्लामिक देशों तथा लेवांत पर हवाई हमले के लिए सी.एफ.-18 जैट फाईटर तथा सी.पी.-140 आरौरा सर्वीलिऐंस भेजने के मुद्दे पर विचार करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा तथा आलोचकों के बीच बम फैंकने वाले वैरीटेबल लड़ाकूओं द्वारा एयरक्राफ्ट का प्रयोग करने को लेकर बहस चालू है।
कैनेडा से यह उम्मीद की जा रही है कि वह अंतर्राष्ट्रीय कम्यूनिटी को उच्चता प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक योगदान देगा। विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड ने यह सूचना दी कि इस फैसले को लेने से पहले हार्पर सरकार द्वारा पाॢलयामैंट में चुनावों की तैयारी की गई है। श्री बेयर्ड ने हाऊस आफ कॉमनज वुच एन.डी.पी. द्वारा किए गए सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि हमें ओबामा सरकार द्वारा और अधिक सहयोग देने के लिए पूछा गया है। मैं विरोधी मैंबरों को इस बात का आश्वासन देता हूं कि अभी तक इस विषय में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने इस विषण पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यदि संयुक्त रूप में कोई मिशन शुरू किया जाएगा तो हम पहले इसको पाॢलयामैंट में पेश करेंगे तथा इस पर विचार किया जाएगा।
Comments are closed.