नकवी ने रेलवे स्टेशन पर लगाई झाड़ू
रामपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर रामपुर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की। उन्होंने सिर पर कूड़े से भरा पल्ला उठाकर कूड़ा बाहर फेंका।
वह सुबह साढ़े दस बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकत्र्ताओं के साथ सफाई शुरू कर दी। प्लेटफार्म नंबर एक पर झाड़ू लगाई। स्टेशन के पार्क में भी सफाई की। कूड़े से भरा पल्ला सिर पर उठाकर कूड़ा बाहर फेंका।
पार्क में पौधारोपण किया
नकवी ने कहा कि देश में कई तरह की गंदगी है। कुशासन और करप्शन से कुएं भरे पड़े हैं। ऐसे में जमीन ही नहीं, बल्कि मन की सफाई भी जरूरी है। उन्होंने पर्यावरण से हो रहे खिलवाड़ को प्राकृतिक आपदाओं का मुख्य कारण बताया। कहा कि यह मिशन देश की खुशहाली के लिए है। मोदी ने कुशासन और करप्शन के कुएं की भी सफाई शुरू कर दी है। इस दौरान पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, च्वालाप्रसाद गंगवार, मिलक नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जिलाध्यक्ष बल्देव औलख, कपिल आर्य, सूर्यप्रकाश पाल, राकेश सरन मिश्रा, सुभाष भटनागर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, राजीव मांगलिक, नरेंद्र गंगवार, दिलीप सक्सेना, अजय तिवारी, अतहर अब्बास नकवी आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.