पाकिस्तान में फिर टली मुंबई हमले की सुनवाई

mum

लाहौर। जज की छुट्टी के कारण पाकिस्तान की आतंकनिरोधी अदालत में चल रही मुंबई हमलों की सुनवाई 15 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई है। अदालत में 2008 के मुंबई हमलों के सात आरोपियों पर सुनवाई चल रही है।

अदालत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एंटी टेररिज्म कोर्ट [एटीसी] रावलपिंडी के जज अतीकुर रहमान निजी कारणों से छुट्टी पर हैं। सूत्रों ने कहा, ‘अगले बुधवार को ईद-उल अजहा होने के कारण इस मामले को 15 अक्टूबर तक टाल दिया गया है।’ एटीसी रावलपिंडी ने पिछले बुधवार को अभियोजन पक्ष की अपील पर फैसला सुरक्षित रखा था। अभियोजन पक्ष ने अदालत में अपील की है कि सुनवाई वीडियो लिंक के जरिए कराई जाए या गवाहों को अपने रिकॉर्डेड बयान जमा कराने की अनुमति प्रदान की जाए।

बचाव पक्ष ने इस आवेदन का सख्ती से विरोध किया है। जज ने अभियोजन पक्ष को अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने के लिए कहा था।

You might also like

Comments are closed.