पोप चाहते हैं खत्म हो मृत्युदंड और उम्रकैद
वेटिकन सिटी, पोप फ्रांसिस ने दुनिया के सभी देशों से मृत्युदंड के साथ उम्रकैद की सजा को भी खत्म करने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि आजीवन कैद भी एक तरह से छिपी हुई मौत की सजा है।
वेटिकन में गुरुवार को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ क्रिमिनल लॉ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पोप ने कहा कि यह समझना उनके लिए बड़ा कठिन है कि क्या देशों के पास अपने नागरिकों को मौत की सजा से बचाने के लिए दूसरे उपाय नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी ईसाइयों और शुभचिंतक लोगों से मृत्युदंड को खत्म करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान करता हूं।’ पोप ने स्वतंत्रता से वंचित लोगों का हवाला देते हुए मानवीयता के सम्मान के साथ जेल की स्थितियों में सुधार की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा, ‘वेटिकन की दंड संहिता में आजीवन कैद की स्वीकृति नहीं है। उम्रकैद मौत की छुपी हुई एक सजा है।’ पोप ने कहा, ‘मौत की सजा का दुरुपयोग तानाशाहों की सरकारें अपने विरोधियों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ कर सकती हैं।’ पोप ने अपने तर्क में कई संगठनों के अध्ययनों का हवाला भी दिया।
Comments are closed.