हांगकांग में आंदोलन को लेकर होने वाला मतदान रद्द
हांगकांग, हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन के आयोजकों ने आंदोलन के भविष्य को लेकर करवाया जाने वाला मतदान रद्द कर दिया है। इस अनपेक्षित कदम के पीछे कारण आंतरिक मतभेद बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार रविवार और सोमवार को होने वाले मतदान से कुछ घंटे पहले ही प्रदर्शन के आयोजकों में से एक ‘ऑक्युपाय सेंट्रल मूवमेंट’ ने इसे रद्द कर दिया।
संगठन ने एक बयान जारी कर कहा कि हम यह स्वीकारते हैं कि हमने मतदान से पहले लोगों से पर्याप्त बातचीत नहीं की है, जिसके लिए हम माफी चाहते हैं।’ बयान में मतदान की अगली तारीख का जिक्र नहीं है। आयोजकों ने प्रदर्शन के समर्थकों से आगे के कदम पर चर्चा के लिए प्रदर्शन स्थल एडमिराल्टी, मॉन्गकॉक और अन्य नजदीकी इलाकों में पहुंचने का आह्वान किया है।
Comments are closed.