उमर अब्दुल्ला ने गंदरबल सीट छोड़ बीरवाह से किया नामांकन
बीरवाह। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज बीरवाह से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके हजारों समर्थक सड़कों के दोनों और खड़े थे। बीरवाह से नरबल तक सड़क के दोनों ओर हजारों समर्थक नेशनल कांफ्रेंस के झंडे थामे उनके हक में नारे बाजी कर रहे थे। उमर ने इस बार अपनी पारंपरिक सीट गंदरबल को छोड़कर चुनाव में उतरने के लिए बीरवाह को चुना है।
नामांकन से पहले होने वाले इस रोड शो में मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए जबरदस्त मशक्कत करनी पड़ी। नामांकन करने के बाद भी वहां मौजूद समर्थकों ने उमर को उनकी गाड़ी में नहीं बैठने दिया और पैदल चलने की भी ख्वाहि श की। इसको मानते हुए उमर ने न सिर्फ अपने सुरक्षाकर्मियों को उनके पास आने वाले किसी भी शख्स को न रोकने की हिदायत दी बल्कि उन्हें कोई रोक-टोक न करने की सख्त हिदायत दे डाली।
उमर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण था। उमर ने नामांकन करने के बाद न सिर्फ वहां मौजूद लोगों से बातचीत की बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने बीरवाह बस स्टैंड के नजदीक एक सभा को भी संबोधित किया। इस नामांकन के बाद सभा स्थल के पूरे रास्ते में उनके समर्थकों ने डांस किया और उनके हक में नारे भी लगाए।
Comments are closed.