जोय ओलिवर ने पेश की इकनोमि अपडेट : मात्र 1.9 मिलियन डॉलर के सरप्लस का अनुमान

ओटावा : वित्त मंत्री जोय ओलिवर द्वारा वर्ष 2014 की इकनोमिक अपडेट जारी करके अपनी विरोधी पार्टियों तथा स्पष्ट तौर पर लिबरल लीडर जस्टिन टरूडो को चुनौति दी गई है। आज श्री ओलिवर ने जानकारी देते हुए कहा कि 2015 में अब कैनेडा 1.9 बिलियन डॉलर की हल्की सी बचत होनी देख सकेगा। यह घोषणा कंजरवेटिव द्वारा कुछ सप्ताह पहले टैक्स में कटौती करने की बात कहने जाने के बाद की गई है। कंजरवेटिव द्वारा यह दावा किया गया था कि ऐसा करने से देश की आर्थिकता सही पटरी पर आ सकेगी।
ज्ञात हो कि 19 अक्तूबर 2015 में होने वाले फैडरल चुनावों तक लगातार राजनीतिक पार्टियों द्वारा ऐसे वायदों के दावे किए जाते रहेंगे। श्री ओलिवर ने बताया कि संसार आर्थिकता लगातार नाजुक स्थिति में बनी हुई है तथा ऐसी स्थिति से पिटने के लिए कैनेडा को और भी नम्रता से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष लगभग 6.4 बिलियन डॉलर का सरप्लस बनने का अनुमान लगाया गया था, पर कंजरवेटिव द्वारा पिछले समय के दौरान परिवारों के लिए दी गई टैक्स छूट की सुविधा के बाद इसमें 5 बिलियन डॉलर अब खत्म हो चुके हैं।

You might also like

Comments are closed.