अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगल ने इस्तीफा दिया
वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट के लिए हुए मध्यावधि चुनावों में सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी की हार और सदन में बहुमत खोने का ओबामा प्रशासन पर साफ असर दिखने लगा है। पार्टी में जारी उथल-पुथल के बीच विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े रक्षा मंत्री चक हेगल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार शाम को इसकी आधिकारिक घोषणा की। जानकारों का कहना है कि वह भारत के नए रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर से इस हफ्ते संपर्क करने वाले थे। हेगल उन तीन अमेरिकी मंत्रियों में शामिल थे, जिन्होंने मोदी सरकार के गठन के सौ दिन के अंदर भारत की यात्रा की थी। कहा जा रहा है कि ओबामा की सीरिया नीति का विरोध करने के चलते हेगल को पद गंवाना पड़ा।
अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति ओबामा से कई हफ्तों के विचार-विमर्श के बाद हेगल ने सोमवार सुबह रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन वह अपना उत्तराधिकारी नियुक्त होने तक इस पद पर कार्य करते रहेंगे। सूत्रों के अनुसार हेगल को दबाव में पद छोडऩा पड़ा। कहा जाता है कि हेगल ने बतौर रक्षा मंत्री राष्ट्रपति ओबामा की सीरिया नीति पर सवालिया निशान लगाया था। सूत्रों के मुताबिक दो पेज की अपनी आंतरिक रिपोर्ट में हेगल ने कहा था कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के भविष्य के बारे में कोई ठोस रणनीति स्पष्ट किए बगैर वहां पर इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान चलाने का अमेरिकी निर्णय प्रतिकूल परिणाम दे सकता है। वह इस अभियान में असद को साथ लेने के पक्ष में थे। जबकि ओबामा की सोच इसके ठीक विपरीत थी। अमेरिकी राष्ट्रपति इस बात के पक्षधर रहे कि असद का साथ लिए बगैर अमेरिका इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा और असद को सत्ता से बेदखल करने की अपनी रणनीति पर अमल करता रहेगा। शायद यही वजह हेगल के इस्तीफे का कारण बनी। यह भी चर्चा है कि ओबामा अपने कार्यकाल के बाकी बचे दो वर्षों में कैबिनेट में कई नए चेहरे शामिल करने के इच्छुक हैं। ह्वाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हेगल के उत्तराधिकारी जल्द घोषणा की जाएगी ।
Comments are closed.