अमेरिका के कई शहरों में फैली विरोध की चिंगारी
फर्ग्यूसन। निहत्थे अश्वेत किशोर की हत्या पर अमेरिकी ग्रैंड ज्यूरी के फैसले के विरोध में शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन अमेरिका के अन्य शहरों में भी फैल गया है। ऑकलैंड और कैलिफोर्निया में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस हमला किया, जबकि न्यूयॉर्क में ज्यूरी के फैसले के खिलाफ विरोध में उतरे लोगों ने “नस्ली पुलिस” का नारा लगाते हुए लिंकन सुरंग को बाधित करने का प्रयास किया।
सोमवार को दंगे की भयावहता को देखते हुए सेंट लुईस इलाके में नेशनल गार्ड के दो हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। मिसौरी के गवर्नर जे निक्सन ने बताया कि नेशनल गार्ड के तकरीबन 22 सौ जवानों को फर्ग्यूसन क्षेत्र में तैनात किया गया है।
भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद फर्ग्यूसन में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। इसके अलावा अन्य शहरों में भी कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। अटलांटा में भी प्रदर्शनकारियों ने यातायात को बाधित कर दिया।
यहां से 21 लोगों को गिरफ्तार करने की खबर है। वहीं, वाशिंगटन में प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के समक्ष शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।
हालांकि, सुरक्षाबलों का कहना है कि सोमवार की तुलना में मंगलवार को स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में रही। पुलिस ने बताया कि 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Comments are closed.